Monday, July 18, 2016

श्रीगणेशाय नमः  सावन में भगवान शिव की कृपा पाने का योग बन रहा है 50 साल के बाद :
सावन महीना बुधवार यानि 20 जुलाई से शुरू हो रहा है .इस बार हर सोमवार विशेष योग के साथ आ रहा है
पहला सोमवार 25 जुलाई को धृति योग में आएगा .दूसरा ,तीसरा और चौथा सोमवार 1 ,8 व् 15 अगस्त को आएंगे .
आखिरी सोमवार सोम प्रदोष को पड़ रहा है जो भोले बाबा की भक्ति के लिए काफी फलदायी रहेगा .
इस बार 50 वर्ष बाद सावन में ऐसा योग बन रहा है जिसमे रोजगार में तरक्की ,आय में वृद्धि ,ज्ञान और उन्नत्ति की सम्भावना प्रबल है .पुराने असाध्य रोग से छुटकारा दिलाने वाले ग्रह साथ देंगे .
शिव पूजन की आसान विधि :
सावन में भगवान् शिव की रोज़ पूजा करने से पुण्य फल मिलते हैं .सुबह व् शाम स्नान के बाद सफेद कपडे पहन शिव परिवार की पूजा करें
सुबह मुख पूर्व और शाम को पश्चिम दिशा की और रहे
शिव परिवार को पंचामृत यानि दूध ,दही ,शहद ,शक्कर ,घी और जलधारा से स्नान करा कर गंध ,चावल ,चन्दन ,रोली ,सफ़ेद फूल ,बिल्वा पत्र व् सफ़ेद वस्त्र चढ़ाएं .बेलपत्र ,भांग धतूरा भी चढ़ा दें .सफ़ेद मिठाई का भोग लगाएं .पूजन के दौरान ॐ नमः शिवाये का जाप करते जाएं .
धूप और गाय के घी का दीप जला कर आरती करें .
पूजा के बाद शिव स्तोत्र ,शिव तांडव स्तोत्र व् शिव भजन करें .जीवन में हुए सारे जाने अनजाने दोषो के लिए भगवान् शिव से क्षमा मांगे और प्रसाद ग्रहण करें व् बांटें .
श्रीकाशी विश्वनाथो विजयते.. ---पं. अजय शुक्ल

Sunday, November 1, 2009

जय श्री गणेश भाइयों
जिन्दगी न कूद से है और न किसी दूसरे से, ये तो हम सब से है भाई! भीड़ बहुत है मगर खोना नही है इसमें,
जरूरत है रिश्तों को आत्मसात करने की।